NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सनराइज एकेडमी का 16 वां वार्षिकोत्सव समारोह सनराइज एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ई० सत्यनारायण सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, जेल सुपरिटेंडेंट मिथिलेश कुमार, पूर्व कृषि पदाधिकारी गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ राघो तिवारी, समाजसेवी चंद्रदेव सिंह, पंचायत समिति सदस्य रंजीत भगत, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह, विद्यालय के निदेशक लवकेश दूबे, मैनेजिंग डायरेक्टर ई० सतीश कुमार एवं प्रधानाध्यापक दामोदर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक लवकेश दूबे एवं सतीश कुमार तथा संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक दामोदर उपाध्याय ने किया। मौके पर उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार के द्वाराग फूलमाला, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी से वर्ग आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व विधायक ई० सत्यनारायण सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है पहले लोग शिक्षा को लेकर बच्चे और बच्चियों में भेदभाव करते थे पर सरकार ने बच्चियों को शिक्षित करने की योजना बनाई व बच्चियों को विद्यालय जाने के लिए साइकिल, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से पास करने पर राशि मुहैया करना, शिक्षा को लेकर ऋण भी मुहैया कराई जा रही है जिससे कि गरीब घर के बच्चे भी उत्तम शिक्षा को प्राप्त कर सकें। वहीं भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा हमें धनवान, दयावान व संस्कारवान बनाता है जिससे समाज में एक अलग व्यतित्व निखर कर सामने आता है जिसके बदौलत हम सबकुछ हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर भिखर सिंह यादव, ओमप्रकाश कला प्रवीण, गजेंद्र दूबे, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित काफी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे शामिल रहें।
Gautam Kumar