लल्लू मुखिया ने स्थानीय नेताओं और बाढ़ एएसपी पर लगाए साजिश के तहत मुकदमा में फसाने का आरोप

Share on Social Media

1000429392.jpg

बाढ़ से अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट

NGTV NEWS । बाढ । लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कणर्वीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ एएसपी और स्थानीय राजनेताओ पर लगाए गंभीर आरोप।उन्होंने बताया कि जब से हमारी पार्टी बनी है तब से यहां के कुछ राजनेताओं द्वारा पुलिस अधिकारियों पर दबाव देकर झूठा मुकदमा कराकर साजिश रचा जा रहा है।जबकि हम जनता के बीच रहते हैं, जनता के हर सुख दुख में उसके साथ होते हैं।इसी को लेकर हमें झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास किया गया है। चुनाव कुछ महीनों बाद आने वाला है इसको लेकर झूठे मुकदमे में फसाने का साजिश किया गया है ताकि हम चुनाव ना लड़ सके, हमने सभी आला पुलिस अधिकारी को पत्राचार के माध्यम से आवेदन दिया है और मुकदमे का निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है।उन्होंने बताया यदि हम दोषी हैं तो हमें सजा दी जाए और यदि दोषी नहीं है तो तो मुकदमे से मुक्त किया जाए।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!