Bihar Land News: 100 हेक्टेयर से बड़ी आर्द्रभूमि का तैयार होगा स्वास्थ्य कार्ड, नीतीश सरकार का अहम फैसला..
बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के बीच अब आर्द्रभूमि को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि 100 हेक्टेयर से बड़ी 33 आर्द्रभूमि का स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। यह जानकारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की चौथी बैठक में दी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से 36 आर्द्रभूमि की पहचान की जाएगी।
, पटना। Bihar Land News बिहार की आर्द्रभूमि के विकास के लिए सरकार संकल्पित है। प्रदेश के सौ हेक्टेयर से बड़े 33 आर्द्रभूमि स्थलों को स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। ये बातें सोमवार को राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की चौथी बैठक में कहीं।
बैठक का आयोजन राजधानी के अरण्य भवन में किया गया। बैठक में मंत्री ने कहा कि जल्द ही विभाग की ओर से 36 आर्द्रभूमि की पहचान की जाएगी और उसकी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।