भागलपुर में BJP नेता पर बम-गोली से हमला।…

Share on Social Media

Bhagalpur News: भागलपुर में BJP नेता पर बम-गोली से हमला, सिर पर तलवार से ताबड़तोड़ वार ; इलाके में फैली दहशत.

Bhagalpur News: भाजपा नेता सह नगर निगम वार्ड 51 पार्षद शशि मोदी पर सोमवार देर रात बम गोली से हमला कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। वहीं गंभीर हालत में शशि को जेएलएनएमसीएच में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। चिकित्सकों के अनुसार शशि की हालत गंभीर है ।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी घटना

स्थानीय लोगो ने बताया की महादेव तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था । अचानक चौधरीडीह मोहल्ला को और से कई लोग अंधेरे में अपने हाथ में हथियार लेकर सामने आए। इस सभी का टारगेट शशि हो थे । लोगो को देख जब तक शशि कुछ कर पाते उस से पहले अनवर तलवार लाठी से हमला कर दिया।

HighLights

(भागलपुर में बीजेपी नेता पर हमला किया गया)

(भाजपा नेता पर हमला होते ही लोगों की भीड़ जुट गई)

BhagalpurNews#ngtvnewsbiharjharkhand#socialmedia#todaynewsinhindi#social

error: Content is protected !!