गोल्डेन फुटबॉल क्लब कुटुम्बा के फाइनल मुकाबला में कुटुम्बा टीम विजयी हुआ

Share on Social Media

1000432314.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । कुटुम्बा हाई स्कूल के मैदान में गोल्डेन फुटबॉल क्लब कुटुम्बा 2025 के द्वारा चैलेंज कप का आयोजन किया गया था। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुटुम्बा बनाम गया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें गया की टीम दो गोल से पराजित हो गया और कुटुम्बा टीम विजेता बना। इस फाइनल फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य दिलीप कुमार सिंह फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया। बीच मैदान में खिलाड़ियों से परिचय के दरम्यान मुख्य अतिथि के साथ कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह,कुटुम्बा पुर्व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, अमरेन्द्र पाण्डेय,सुही पंचायत मुखिया मंजीत यादव, समाजसेवी अरबिन्द कुमार सिंह, रामबिलास सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल आरंभ किया गया।मैच देखने के लिए काफी संख्या में जन समूह पहुंचा हुआ था।मैच आरंभ होने के बाद भोजपुरी फिल्मी स्टार पवन सिंह के पत्नी ज्योति सिंह भी पहुंचीं, और इन्हीं के द्वारा शिल्ड वितरण किया गया।मैच रेफरी के कार्य धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन समिति सदस्य समाजसेवी अरबिन्द कुमार सिंह,सोनु मालाकार, सुनील साव, रिषि गुप्ता, रंजन सोनी, पिन्टु सक्सेना, विवेक गुप्ता, जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू तिवारी, अकबर अली, अक्षय कुमार, सौरभ,शुभम, बाबू सिंह इत्यादि

Gautam Kumar

error: Content is protected !!