सोना में तेजी से बड़ा भाव चांदी स्थिर… 24 कैरेट गोल्ड ₹86,500 के करीब, जानें 22 कैरेट का भाव

Share on Social Media

images-1.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । लग्न का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने व चांदी की डिमांड बढ़ गई है. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 82,350 रुपए और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 86,470 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 1,07,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने की कीमत में उछाल व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के भाव में आज कोई हलचल नहीं है. आज चांदी प्रति किलो 1,07,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(मंगलवार) शाम तक चांदी 1,07,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में उछाल

मनीष शर्मा ने बताया कि 22 व 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 81,550 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 82,350 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 800 रुपए की उछाल है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 85,630 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 86,470 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 840 रुपए की तेजी है.

Anu Gupta

error: Content is protected !!