NGTV NEWS । NEWS DESK । उत्तर क्षेत्र की बघेल कॉलोनी निवासी युवक का सिर कटा शव मिलने से शनिवार सुबह सत्यनगर मरघटी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सिर युवक की पीठ पर रखा हुआ था। उसके धारदार हथियार से गर्दन काटने के साथ ही चेहरा भी विकृत करने का प्रयास किया गया था।
दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन और अन्य लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बाईपास रोड जाम कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी के समझाने पर एक घंटे बाद स्वजन हटे।
25 वर्षीय बेलदार सोनू शुक्रवार शाम पांच बजे अपनी बहन ममता से मुहल्ले में ही एक व्यक्ति से रुपये लेने की बात कह कर पैदल निकला था। इसके बाद देर तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। देर रात उसकी विधवा मां सीता एक मैरिज होम में रोटी बेल कर लौटी तो वह भी बेटे को खोजती रही। सुबह शव मिलने की सूचना पर स्वजन और मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए।
पास मिली शराब की बोतल और प्लास्टिक
मुआवजे की मांग पर अड़े
मां ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है। दोपहर डेढ़ बजे पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने ककरऊ कोठी और बंबा बाईपास रोड के बीच शव रख कर जाम लगा दिया। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत किया। इस दौरान एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। बहनोई जय प्रकाश माहौर ने बताया कि सोनू की शादी नहीं हुई थी।
सीसीटीवी के बाद हिरासत में लिया युवक
एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में वह अपने मुहल्ले के पास पुलिया पर चार लोगों के साथ शराब पीता दिखाई दे रहा है। आशंका है कि शराब पीने के बाद उसकी हत्या की गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
हत्या में कई लोग शामिल,
सोनू की जिस बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई है उससे वारदात में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। वहीं हत्या का एक कारण प्रेम संबंध भी हो सकता है। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। सीसीटीवी के साथ ही बेलदार के मोबाइल की काल रिकार्डिंग भी खंगाली जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरे में भी वह चार-पांच लोगों के साथ शराब पीते और आते-जाते दिख रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।
Anu Gupta