India में निवेश का सही समय, AI समिट के शानदार सम्बोधन के बाद फ्रांसीसी कारोबारियों से जानदार बातचीत…

Share on Social Media

images-3.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । राजधानी पेरिस में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने AI समिट में अपने शानादार सम्बोधन के बाद फ्रांस के बड़े उद्योगपतियों के साथ भी जानदार बातचीत की। प्रधानममंत्री ने 14वें भारत-फ्रांस CEO फोरम को संबोधित करते हुए फ्रांसीसी कारोबारियों को यह कहते हुए भारत आने का न्यौता दिया कि भारत में यह निवेश का सही समय है। आइये देखते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के व्यापारिक समूह से और क्या-क्या कहा।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं एक अद्भुत ऊर्जा, उत्साह और dynamism को महसूस कर रहा हूं। ये केवल एक सामान्य बिजनेस इवेंट नहीं है। ये भारत और फ्रांस के बेस्ट बिजनेस माइंड का संगम है। अभी प्रस्तुत की गई CEO फोरम की रिपोर्ट का स्वागत है। मैं देख रहा हूं कि आप सब Innovate, Collaborate और Elevate उस मंत्र को लेकर के चल रहे हैं, आप सिर्फ बोर्ड रूम कनेक्शंस नहीं बना रहे हैं। आप सब भारत-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को भी मजबूत कर रहे हैं।

पीएम ने कहा, मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस फोरम से जुड़ना मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है। पिछले 2 वर्षों में ये हमारी छठीं मुलाकात है। पिछले वर्ष राष्ट्रपति मैक्रों हमारे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे। आज सुबह हमने साथ में AI एक्शन समिट को Co-Chair की। मैं राष्ट्रपति मैक्रों को इस सफल समिट के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, भारत और फ्रांस केवल लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं, हमारी दोस्ती की नींव डीपट्रस्ट, इनोवेशन, जन कल्याण की भावना पर आधारित है। हमारी साझेदारी केवल दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है। हम वैश्विक समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं। मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी के लिए 2047 रोडमैप बनाया था। उस पर चलते हुए हम हर क्षेत्र में सहयोग को व्यापक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।

पीएम ने कहा, आप में से अधिकतर कंपनियां भारत में पहले से मौजूद है। Aerospace, Ports, Defence, Electronics, Dairy, Chemicals और Consumer Goods. जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में आप सब हैं, और काफी एक्टिव हैं। कई CEOs से मुझे भारत में भी मिलने का अवसर मिला है। भारत में बीते एक दशक में जो बदलाव आए हैं, उससे आप भली-भांति परिचित हैं। हमने एक स्टेबल पॉलिटी और प्रिडिक्टेबल पॉलिसी ये इकोसिस्टम स्थापित किया है। Reform, Perform, Transform के पथ पर चलते हुए आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। विश्व की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली मेजर इकोनॉमी है। जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रही है। भारत की स्किल्ड युवा टैलेंट फैक्ट्री और इनोवेशन स्पिरिट वैश्विक पटल पर हमारी पहचान है। आज भारत तेजी से पसंदीदा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। हमने भारत में AI, सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन लॉन्च किए हैं। डिफेंस में हम मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर द वर्ल्ड को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आप में से कई लोग इससे जुड़े भी हैं।

पीएम मोदी ने की एआई शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता

फ्रांस के कारोबारियों से मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की थी। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए AI को लेकर भविष्य की चिंताओं, उसकी भूमिका और पूर्वाग्रहों पर बात की। उन्होंने कहा था कि AI से नौकरियों के संकट को लेकर सबसे बड़ी चिंता जताई जा रही है, इसलिए AI-संचालित भविष्य के लिए कौशल पर भारी निवेश करना चाहिए।

पीएम ने कहा, मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस फोरम से जुड़ना मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है। पिछले 2 वर्षों में ये हमारी छठीं मुलाकात है। पिछले वर्ष राष्ट्रपति मैक्रों हमारे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे। आज सुबह हमने साथ में AI एक्शन समिट को Co-Chair की। मैं राष्ट्रपति मैक्रों को इस सफल समिट के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, भारत और फ्रांस केवल लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं, हमारी दोस्ती की नींव डीपट्रस्ट, इनोवेशन, जन कल्याण की भावना पर आधारित है। हमारी साझेदारी केवल दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है। हम वैश्विक समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं। मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी के लिए 2047 रोडमैप बनाया था। उस पर चलते हुए हम हर क्षेत्र में सहयोग को व्यापक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।

पीएम ने कहा, आप में से अधिकतर कंपनियां भारत में पहले से मौजूद है। Aerospace, Ports, Defence, Electronics, Dairy, Chemicals और Consumer Goods. जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में आप सब हैं, और काफी एक्टिव हैं। कई CEOs से मुझे भारत में भी मिलने का अवसर मिला है। भारत में बीते एक दशक में जो बदलाव आए हैं, उससे आप भली-भांति परिचित हैं। हमने एक स्टेबल पॉलिटी और प्रिडिक्टेबल पॉलिसी ये इकोसिस्टम स्थापित किया है। Reform, Perform, Transform के पथ पर चलते हुए आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। विश्व की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली मेजर इकोनॉमी है। जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रही है। भारत की स्किल्ड युवा टैलेंट फैक्ट्री और इनोवेशन स्पिरिट वैश्विक पटल पर हमारी पहचान है। आज भारत तेजी से पसंदीदा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। हमने भारत में AI, सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन लॉन्च किए हैं। डिफेंस में हम मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर द वर्ल्ड को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आप में से कई लोग इससे जुड़े भी हैं।

आज भारत डायवर्सिफिकेशन और डी-रिस्किंग का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले हमारे बजट में न्यू जनरेशन रिफॉर्म्स अंकित किए गए हैं। Ease of doing business के लिए नए कदम उठाए हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने 40,000 से अधिक कंप्लायंस को rationalize किया है। Trust-based economic governance को आगे बढ़ाने के लिए एक high level committee for regulatory reforms गठित की है। कस्टम रेट स्ट्रक्चर को rationalize किया है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार को आसान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से भारत ट्रेड नेट की शुरुआत की जा रही है। इज ऑफ लिविंग की दिशा में नया सिंपलीफाइड इनकम टैक्स कोड हम ले आ रहे हैं। नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की है और नए सेक्टर्स जैसे की इंश्योरेंस सेक्टर को 100 प्रतिशत FDI के लिए खोल दिया गया है। इन सब इनिशिएटिव्स को आप जरूर ध्यान से स्टडी करें। मैं आप सबको कहता हूं कि भारत में आने का ‘यही समय है, सही समय है’। भारत की प्रगति में सभी की प्रगति जुड़ी है, इसका एक उदाहरण एविएशन क्षेत्र में देखा गया, जब भारतीय कंपनियों ने हवाई जहाजों के लिए बड़े ऑर्डर्स दिए, और अब जब हम 120 नये एयरपोर्ट्स खोलने जा रहे हैं, तो भविष्य की संभावनाओं का आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, भारत के 1.4 बिलियन लोगों ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। चाहे डिफेंस हो या एडवांस टेक्नोलॉजी, Fintech हो या फार्मा, टेक हो या टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर हो या एविएशन, हेल्थ केयर हो या highways, स्पेस हो या सस्टेनेबल डेवलपमेंट, आप सभी साथियों के लिए इन सभी क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट्स और कोलैबोरेशंस की अनेक संभावनाएं हैं। मैं आप सभी को भारत की विकास यात्रा से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। जब फ्रांस की finesse और भारत का स्केल मिलेगा, जब भारत का pace और फ्रांस का precision मिलेगा, जब फ्रांस की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट मिलेगा, तो सिर्फ बिजनेस लैंडस्केप ही नहीं, ग्लोबल ट्रांसफॉर्मेशन होगा। एक बार फिर अपना कीमती समय निकालकर यहां आने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

Anu Gupta

error: Content is protected !!