NGTV NEWS । औरंगाबाद । फेसर थाना क्षेत्र के बड़वा मोड़ के समीप से दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार युवक को डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। डायल 112 के पीटीसी जयनारायण पासवान व चालक रंजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिली एक दुर्घटना में घायल एक युवक मूर्छित अवस्था मे है। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वैसे घटना की सूचना फेसर थाना की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर युवक की पहचान में जुट गई है।
Anu Gupta