मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की आज भोपाल में शादी, बोले- हमारे घर बेटी आ रही

Share on Social Media

shivraj-singh-chouhan-son-wedding_ad61ec2fe6101db2a6d8325b80d3de9d.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । केंद्रीय मंत्री और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की आज शादी है। वे शुक्रवार 14 फरवरी को वेंलेंटाइन डे के दिन रिद्धि के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी भोपाल के फेमस बैंक्वेट हॉल ‘The Vana Greens’ में होगी। शादी का कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा। इसके लिए बैंक्वेट हॉल को फूलों से सजाया गया है। इससे पहले गुरुवार को कुणाल और रिद्धि की शादी का एक कार्यक्रम हुआ था। जिसकी तस्वीर शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- रिद्धि हमारे घर में बहू नहीं, बेटी के रूप में आ रही है।

कौन है कुणाल सिंह की पत्नी

कुणाल सिंह की होने वाली पत्नी रिद्धि जैन जाने मांने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती है। रिद्धि के पिता संदीप जैन भी बड़े डॉक्टर हैं। कुणाल और रिद्धि भोपाल में एक ही स्कूल में पढ़े हैं। कुणाल एग्रीक्ल्चर बिजनेस करते हैं।

जान शादी से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा।।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- आज हमारे घर में सौभाग्य का उदय हुआ है, कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद संपन्न हुई है। हमारे घर रिद्धि बहू बनकर नहीं, बेटी के रूप में आ रही है। माता-पिता होने के नाते, साधना और मैं इस शुभ अवसर पर आनंद और गर्व से भर गए हैं। कुणाल की बचपन की यादें आज एक-एक कर सामने आ रही हैं- शांत, सौम्य, सुशील, शिष्ट, शालीन और सुंदर होने के साथ-साथ कुणाल बचपन में बेहद चुलबुले भी थे। कुणाल और रिद्धि सच में एक-दूसरे के लिए बने हैं। हमारी अनंत शुभकामनाएं कि वे दोनों एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं- न केवल अपने लिए, बल्कि औरों के लिए भी। यही सीख हमने हमेशा दी है और हमें विश्वास है कि कुणाल और रिद्धि इसी राह पर चलते रहेंगे। हमारी बेटी रिद्धि का हमारे परिवार में हार्दिक स्वागत है। ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं…।

Anu Gupta

error: Content is protected !!