औरंगाबाद में प्रेस क्लब की ओर से अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लंगूराही व अंबाबार तरी ग्रामीणों के बीच कंबल किया का गया वितरण

Share on Social Media

IMG-20250119-WA0022.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । जिले में रविवार को प्रेस क्लब की ओर से अनोखा पहल देखने को मिला है.कड़ाके की ठंड मे मदनपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र लंगूराही अंबाबार तरी गाँव मे गरीबों के बिच प्रेस क्लब के सदस्यों के द्वारा सैकड़ो असहायो के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया.कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व सभी पत्रकार साथी अंबाबार तरी के पास स्थापित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे जहां उपस्थित रहे सीआरपी असिस्टेंट कमांडेंट ऑफिसर संतोष कुमार नें काफी प्रसन्नता व्यक्त की और पत्रकार साथियों के द्वारा क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण को लेकर कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है.इस क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच सुगम रास्ते का निर्माण करा दिया गया है.ताकि लोग आसानी से नजदीकी बाजार जाकर व्यापार कर सकें इसके बाद इसकी सूचना लंगूराही में स्थापित सीआरपी कैंप को दी गई इस दौरान जगह-जगह सुरक्षा बालों के द्वारा गस्ती बढ़ा दी गई इसके बाद सभी पत्रकार साथी तय कार्यक्रम के अनुसार कंबल वितरण के लिए निकल पड़े. वही लंगूराही सीआरपी कैंप पहुंचने के बाद सीआरपी असिस्टेंट कमांडेंट ऑफिसर अमरेश कुमार से मुलाकात हुई. इनका भी योगदान सराहनीय रहा सभी पत्रकार साथियों के साथ लंगूराही गांव पहुंचे इनके द्वारा बताया गया कि 1990 के दशकों में गोलियों के तड़तड़ाहट बीच लाल आतंक से मशहूर इस इलाके में अब लोग मुख्य धारा में जुड़कर रहना पसंद कर रहे हैं. हम सब राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को हर संभव प्रयास है कि इन तक पहुंचाया जाए ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.इस दौरान उपस्थित ग्रामीण सुरेश सिंह नें प्रेस क्लब के द्वारा उठाए गए इस कदम को सराहनीय बताया उसके बाद सभी ग्रामीण नें अपनी अपनी समस्याओं को उपस्थित मीडिया कर्मियों के बीच रखा. इन सबों के द्वारा बताया गया कि सीआरपी कैंप के स्थापित होने से इलाके में पूरी तरह से अमन चैन व्याप्त है हम सब अब बिल्कुल भय मुक्त माहौल में रहते हैं.लेकिन अभी भी इस इलाके में राज्य या केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ नहीं पहुंचने के कारण शिक्षा.स्वास्थ्य सिंचाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हम सबको अभी तक इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है और संचार के क्रांति युग में अभी तक मोबाइल टावर भी नहीं लगाए गए हैं जिससे हम सबों को सगे संबंधियों से बात करने में काफी असुविधा महसूस होती है.अगर बात करनी होती है तो जहां पर मोबाइल में नेटवर्क मिलता है वहां जाना पड़ता है तब जाकर जाकर सगे संबंधियों से बातचीत हो पाती है.साथ हीं स्कूल नहीं रहने के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं करते और यही कारण है कि आज तक इस गांव में किसी भी व्यक्ति ने मैट्रिक तक की पढ़ाई नहीं की स्कूल लगभग 5 किलोमीटर दूर होने के कारण बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं सभी नें एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार हम सब को शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई अगर उपलब्ध करा दे तो हम सब आभारी रहेंगे. अभी हम सब मुख्य रूप से सब्जी की खेती,बकरी पालन, ओड़िया का व्यापार कर जीवन यापन करते हैं वहीं अंबाबार तरी क्षेत्र में कंबल वितरण के दौरान 120 वर्षीय वृद्ध महिला बुधिया देवी ने कंबल प्राप्त कर सभी पत्रकारों को भर भर कर आशीर्वाद प्रदान की गांव वाले भी खुश दिखे.इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,प्रेस क्लब के संरक्षक सह पीटीआई न्यूज़ के पत्रकार प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव,मगध एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ धीरज कुमार पाण्डेय,दैनिक जागरण से शिवदीप ठाकुर,शुभम कुमार सिंह,प्रभात खबर से विनय सिंह किंकर, जिला संवदाता अजय पाण्डेय,मगध एक्सप्रेस न्यूज़ से संजीव कुमार,सीतयोग न्यूज़ से चितरंजन कुमार,पत्रकार अमरेश कुमार,कपिल कुमार ,पत्रकार राजेश मिश्रा,पत्रकार रिजवान अंसारी आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!