लूट की रकम के साथ अपराधी गिरफ्तार, गांजा तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share on Social Media

1000437969.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा  । खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने गुरूवार को सरडीहा गांव के समीप माइकरो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुए लुटकांड का खुलासा किया है।सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो0 सुजाउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया की बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के समीप माइकरो फाइनेंस कर्मी के विकास पदाधिकारी प्रमोद यादव से अज्ञात एक बाईक पर सवार दो अपराधी ने हथियार के बल पर उस वक्त कलेक्शन का रूपया लूट लिया।ज़ब वो बैजनाथपुर से सिमरी बख्तियारपुर बाइक से आ रहे थे,तभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सडीहिया के समीप अपराधियों ने 69 हजार 777 रूपये लूट लिया इस मामले में दो अपराधी को सिमरी बख्तियारपुर और बलवाहाट थाना क्षेत्र से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। इसके बाद लूटी गई 69 हजार रूपये के रकम मे से 26 हजार रूपये की बरामद किया गया है।पुलिस गिरफ्त मे अभिनन्दन जो लाइनर का काम किया था। जबकि दूसरा कृष्ण कुमार लूट मे शामिल था।वही एक लुटेरा अब भी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापमारी जारी है।

इसके साथ ही बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सैनी टोला से गिरिस यादव नामक एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर की जब घर की तलाशी लिया तो उसके घर से एक किलो नौ सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।फिलहाल पकड़ाए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की क़वायद मे जुट गई है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!