संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमरोहो वार्ड नं 8 की रहने वाली सुबेदा परवीन आज शुक्रवार को महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलेवरी को लेकर आज 9 बजे भर्ती हुई थी। और 10-11 बजे दिन में एक लड़की को जन्म दी थी और स्वस्थ थी।डॉ के द्वारा बताया गया की पेसेंट की स्थिति ठीक ठाक है।और कुछ घण्टे के बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो ड्यूटी कर रही अंकिता उक्त मरीज को सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया जहाँ प्रसूति महिला की मौत हो गयी।मौत को लेकर परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है।वहीं इस घटना को लेकर मृतक महिला की सासु माँ नजराना खातून ने बतायी की महिषी अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ बहुत बढ़िया से। डॉ ने बताया की जाइये उस रूम में और पेसेंट को खिलाइए पिलाइये।उसके बाद जब मेरे पेसेंट को बेचैनी बढ़ी तो डॉ को बोले तो वो गुस्सा गए और बोले जो तुम्हारा पेसेंट को रेफर कर देंगे।उसके बाद बोले डॉ साहब आप तो बोले सब ठीक ठाक है तो काहे ऐसा हो रहा है थोड़ा देखिए।उसके बाद डॉ सदर असप्ताल रेफर कर दिया जहाँ आज साम में उसकी मौत हो गयी।
Gautam Kumar