NGTV NEWS । औरंगाबाद । बिहार में सड़कों के निर्माण कार्य को तय समय में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग को सख्त निर्देश दिया गया है। अब परियोजनाओं के स्थल निरीक्षण की जियो टैगिंग की जाएगी और फोटो व रिपोर्ट सीधे मुख्यालय को भेजी जाएगी।अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे, जिससे लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अभियंताओं की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों विभागों ने अपने अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं को तुरंत सुलझाया जाए।अब तक निरीक्षण की जिम्मेदारी कनिष्ठ अभियंताओं को दी गई थी, जो प्रतिदिन जियो टैगिंग के साथ प्रगति रिपोर्ट अपलोड करते थे।लेकिन अब कार्यपालक अभियंता को साप्ताहिक, अधीक्षण अभियंता को पाक्षिक (15 दिनों में एक बार) और मुख्य अभियंता को मासिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
जदयू के नबीनगर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाउर ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने फुटहड़वा, तेतरिया मोड़, तेतरिया, नाउर, बाघाडाबर, दमड़ी बिगहा, बसहा, बहुआरा महादलित टोला, बेनी बिगहा, बलुआरा, हुड़राहा, खड़िया फुलवरिया, जोगा बांध, भुसौली, तेन्दुआ एवं परसिया गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का स्वागत किया।
यात्रा में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, नाउर पंचायत अध्यक्ष साहेब दयाल सिंह, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सूर्यबंस सिंह, जदयू वरीय नेता केदार यादव, नाउर पंचायत प्रभारी परशुराम यादव, वार्ड सदस्य संजय ठाकुर, उप मुखिया शशि भूषण सिंह, नवीनगर प्रखंड प्रवक्ता विजेंद्र कुमार सिंह, जदयू नेता गुप्ता चंद्रवंशी, निखिल पांडे आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Gautam Kumar