टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई, चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के एलान से पहले रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर में जोरदार बहस 

Share on Social Media

images.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । टीम इंडिया से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इस खबर के मुताबिक, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर अलग-अलग राय थी. कुछ खिलाड़ियों को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई. साथ ही टीम के एलान से पहले करीब ढाई घंटे की जो बैठक हुई, उसे लेकर भी अहम अपडेट सामने आया है.

Ngtv रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 नाम तय कर लिए थे. हालांकि, टीम के एलान से पहले करीब ढाई घंटे की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में क्या कुछ हुआ. दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में उसका भी जिक्र किया है.

शनिवार को बीसीसीआई के मुंबई दफ्तर में टीम के एलान से पहले लंबी मीटिंग हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन रोहित और अगरकर गिल को लेकर अड़ गए. इसके अलावा गंभीर विकेटकीपर के तौर पर टीम में संजू सैमसन को लेना चाहते थे, लेकिन इस पर भी कप्तान और चीफ सेलेक्टर की राय अलग थी. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ऋषभ पंत के पक्ष में थे तो गंभीर पिछले साल तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संजू सैमसन को लेना चाहते थे. इस पर भी तगड़ बहस हुई.

बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तान थे तो हार्दिक पांड्या ही टीम के उपकप्तान थे. फिर जब हार्दिक चोटिल हुए तो केएल राहुल को उपकप्तानी मिली थी. हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया और कमान हार्दिक को सौंप दी गई. इसके बाद ही शुभमन गिल को टीम इंडिया में उपकप्तान बनाया गया.

यहां तक रोहित के टी20 से संन्यास लेने के बाद हार्दिक को ही भारत की टी20 टीम का कप्तान बनना था, लेकिन तब भी अचानक सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी गई. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित और अगरकर हार्दिक को कप्तान नहीं बनाना चाहते थे. इसी वजह से सूर्या को टी20 की कमान सौंपी गई.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!