फेसर थाना में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन

Share on Social Media

1000440759.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । सदर प्रखण्ड के फेसर थाना परिसर में रविवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह आयोजित कर पुराने थानाध्यक्ष को विदाई एवं नए थानाध्यक्ष का स्वागत किया गया। विदित हो की पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने क्राइम कंट्रोल को मद्देनजर रखते हुए जिले के कई थानाध्यक्षों का अदला बदली किया है। जिसमें फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार को पुलिस केन्द्र भेजा गया। जबकि वर्षा कुमारी को फेसर थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी उपलक्ष्य में थाना परिसर में रविवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दोनों थानाध्यक्षों को अंगवस्त्र, फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएचओ सूरज कुमार, पु०अ०नि० राजकुमार यादव, एसआइ ज्योति जयसवाल, एएसआइ रमेश प्रसाद यादव, पीएसआइ पप्पू कुमार, मुंशी दिग्विजय कुमार सिंह, शंभूनाथ, रामजतन प्रसाद, मुकेश कुमार सुमित कुमार पांडे, करसांव पंचायत के मुखिया तुफैल अंसारी, सरपंच संजय सिंह, रामजन्म सिंह, रवि कुमार, निराला जी, उदय कुमार, अर्जुन राम, परशुराम पाल, सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहें।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!