सीएम हेमंत सोरेन ने,नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर जताया दुख, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

Share on Social Media

jgyhgfbhfgbh.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ की वजह से 18 यात्रियों की जान चली गई. मरने वालों में बच्चे- महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण हुई कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर सुनकर मन अत्यंत आहत है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. भगदड़ में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”।

Anu Gupta

error: Content is protected !!