ब्रिटिश PM ने खोला रूस के खिलाफ मोर्चा, “हल्के में मत लेना, मैं अपनी सेना यूक्रेन भेजने को तैयार हूं”

Share on Social Media

17_02_2025-keir_starmer_23885750.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अपनी सेना यूक्रेन भेजने को तैयार है। स्टार्मर ने कहा कि अगर यूरोप की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता हुई तो ब्रिटेन अपनी सेना को यूक्रेन भेजने को तैयार है। स्टार्मर का यह कदम अमेरिका के कदम पीछे खींचने के बाद आया है।

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं। ब्रिटिश सैनिकों और महिलाओं को संभावित रूप से खतरे में डालने की जिम्मेदारी बहुत गहराई से महसूस की जाती है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देना हमारे महाद्वीप और देश की सुरक्षा में मदद करेगा।

यूरोप में बड़ी बैठक होने वाली

अमेरिका यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को खत्म करने की कोशिश में जुटा है। मगर उसके इस कदम से यूरोप में चिंता की लहर पैदा हो गई है। अब कीर स्टार्मर ने कहा है कि वह सोमवार को इस मुद्दे पर पेरिस में आयोजित एक शीर्ष बैठक में शामिल होंगे। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले की तीसरी वर्षगांठ से पहले जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, इटली, पोलैंड, स्पेन, नीदरलैंड और डेनमार्क के राष्ट्राध्यक्ष एक मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

जमीन पर सैनिकों को उतारने की बात

कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को बढ़चढ़ समर्थन कर रहा है। जरूरत पड़ने पर यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की खातिर भी तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अपने सैनिकों को जमीन पर उतारना भी अहम है।

अमेरिका ही हमला करने से रोक सकता

कीर स्टार्मर ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिकी सपोर्ट महत्वपूर्ण है। स्थायी शांति के लिए अमेरिका की सुरक्षा गारंटी जरूरी है, क्योंकि सिर्फ अमेरिका ही पुतिन को दोबारा हमला करने से रोक सकता है।

Anu Gupta

error: Content is protected !!