अल्टीमेटम का समय हुआ खत्म, महापुरुषों के सम्मान में सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन

Share on Social Media

IMG-20250218-WA0004.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के अध्यक्ष सतेंद्र यादव शहर के अजरकवे हसौली के समीप संगम रिसॉर्ट में कहीं कहीं। बैठक के दौरान श्री यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद जगतपति एवं पूर्व प्रधानमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगी हैं जिसका प्रशासन द्वारा सौंदर्यीकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी कुमार बद्री नारायण सिंह के सम्मान में बद्री मार्केट बनाया गया, जो सराहनीय कार्य है, लेकिन आज तक उनकी आदमकद प्रतिमा नहीं लगाया गया। मामले में जिला परिषद अपने सदन से प्रताव पारित कर बद्री बाबू का आदमकद प्रतिमा लगाए। इसके अलावा शहर के एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा, बिहार लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद एवं नबीनगर से पूर्व विधायक रहे स्व. महावीर प्रसाद अकेला का आदमकद प्रतिमा शहर में लगे। उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरीके से हमारे महापुरुषों को उपेक्षित रखा गया। अब उनके सम्मान में आंदोलन को तेज किया जाएगा। औरंगाबाद जिले का जिन महापुरुषों से पहचाना हैं, चाहे वह महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद जगतपति, महान स्वतंत्रता सेनानी कुमार बद्री नारायण सिंह या फिर पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू हो, उन्हें सम्मान देना हम सब का कर्तव्य हैं। आज रामबिलास बाबू की प्रतिमा नगर थाना में कैद हैं, उसे जिला प्रशासन अविलंब मुक्त करा कर पुनर्स्थापित करें। इस संबध में ये हमारी आखिर प्रेस-वार्ता हैं। अब सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रवक्ता संजीत कुमार ने कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू के मामले में अल्टीमेटम का समय खत्म हो चुका हैं। यदि अविलंब जिला प्रशासन रामबिलास बाबू की प्रतिमा पुनर्स्थापित नहीं करती हैं तो आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि रामबिलास बाबू आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवाद के आखिर कील साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अब सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर धीरज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!