पटना में फायरिंग करते हुए घर में घुसे 4 अपराधी, कई थानों की पुलिस और STF ने बाहर से घेरा, सभी गिरफ्तार…

Share on Social Media

NGTV NEWS । NEWS DESK । बिहार / पटना | बिहार एसटीएफ अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इस क्रम में बड़ी सफलताएं भी मिल रही हैं. इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ ने पटना जिला के 2 लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पकड़ा है. इसके पास से कई हथियार भी बरामद किये गए हैं. इस क्रिमिनल पर पटना के थानों में कई मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही एसटीएफ ने 25000 के इनामी एक अन्य कुख्यात अपराधी फैजल उर्फ कुट्टू नियाजी को गिरफ्तार किया है. यह पटना जिला के उज्जवल सिंह गैंग का शूटर भी है. वहीं, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है जिसका आपराधिक बैकग्राउंड है. इनके पास से भी हथियारों की बरामद की हुई का सही कदमपटना सिटी में आतंक फैलाता था 2 लाख का इनामी, एक वांटेड ने डॉक्टर पर की थी फायरिंग, एसटीएफ और पटना पुलिस ने 4 को दबोचा बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. इसके तह चार कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है जबकि इनके पास से भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है. इनमें एक पर दो लाख तो दूसरे पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित ..पटना सिटी में आतंक फैलाता था 2 लाख का इनामी, STF और पटना पुलिस ने 4 को दबोचाएसटीएफ और पटना पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को पकड़ा.हाइलाइट्सबिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता.2 लाख और 25 हजार के इनामी सहित 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया.पटना. बिहार एसटीएफ अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इस क्रम में बड़ी सफलताएं भी मिल रही हैं. इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ ने पटना जिला के 2 लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पकड़ा है. इसके पास से कई हथियार भी बरामद किये गए हैं. इस क्रिमिनल पर पटना के थानों में कई मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही एसटीएफ ने 25000 के इनामी एक अन्य कुख्यात अपराधी फैजल उर्फ कुट्टू नियाजी को गिरफ्तार किया है. यह पटना जिला के उज्जवल सिंह गैंग का शूटर भी है. वहीं, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है जिसका आपराधिक बैकग्राउंड है. इनके पास से भी हथियारों की बरामद की हुई है.बता दें कि बिहार STF की विशेष टीम की कारवाई में पटना जिला का दो लाख रूपये का वांछित इनामी कुख्यात अपराधी मो. चॉंद उर्फ मो. आफताब और पच्चास हजार रूपये का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है. पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र से छापामारी कर इनको अवैध आग्नेयास्त्र के साथ STF टीम ने पकड़ा है. इनके पास से 2 देशी पिस्टल, 2 देशी रिवाल्वर, 27 जिन्दा करतूस क साथ 10 हजार कैश भी मिला है. अपराधी मो. चॉंद उर्फ मों आफताब और अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा पटना सिटी के क्षेत्र में रंगदारी को लेकर आतंक फैलाना चाहता था. गिरफ्तार अपराधियों ने दिनांक 22 अक्टूबर को पटना के चौक थाना अन्तर्गत कुमार डेन्टल क्लीनिक के डॉक्टर से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी.

इसके साथ ही बिहार STF की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए पटना जिला के उज्जवल सिंह गैंग के शूटर और पच्चीस हजार रूपये के ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी फैजल उर्फ किट्टु नियाजी को गिरफ्तार किया है. यह आर्म्स एक्ट में आरोपी है. इसको नोएडा उत्तर प्रदेश से छापेमारी कर STF ने गिरफ्तार किया है. अपराधी उज्जवल अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 27 अगस्त को पटना के सिगौड़ी थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए डॉ मो. शहजाद आलम पर फायरिंग की थी. अपराधकर्मी उज्जवल के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में लूट रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!