ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका को होगा भारी नुकसान, सहयोगी देश भी हो जाएंगे बेहाल; भारत पर क्या होगा असर?

Share on Social Media

19_02_2025-trump_us_23887103.jpeg

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका को होगा भारी नुकसान, सहयोगी देश भी हो जाएंगे बेहाल; भारत पर क्या होगा असर?

( NG TV desk )America:::::: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान किया है। इसमें अमेरिका सभी देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जितना वे अमेरिकी उत्पादों पर लगाते हैं। इसका मतलब है कि भारत अगर अमेरिका के कृषि उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाता है। तो अमेरिका भी 10 फीसदी टैरिफ लगाएगा। अभीन तक अमेरिका के टैरिफ रेट आमतौर पर दूसरे देशों के मुकाबले काफी कर हैं।

हालांकि, ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की योजना का सबसे अधिक नुकसान अमेरिकी उपभोक्ताओं को ही होगा। यह दावा दिग्गज ग्लोबल बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड की एक रिपोर्ट में किया गया है। इसके मुताबिक, आयातक बढ़े हुए टैरिफ लागत को अमेरिकी उपभोक्ताओं पर डाल देंगे। इससे निकट भविष्य में मुद्रास्फीति में वृद्धि होगी। साथ ही, मध्यम अवधि में आर्थिक वृद्धि को भी नुकसान होगा।

क्या कहती है स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट?

स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अमेरिका की विनिर्माण क्षमता और रोजगार बाजार पहले से ही तंग हैं; इसलिए अधिकांश टैरिफ बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।’ हालांकि, ट्रंप की टैरिफ से अमेरिका में महंगाई कितनी बढ़ेगी, इसका आकलन टैरिफ रेट और अमेरिकी डॉलर की अन्य मुद्राओं के मुकाबले समायोजन पर निर्भर करेगा। साथ ही, इस फैक्टर पर भी नजर रखने की जरूरत होगी कि ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड की सप्लाई चेन पर क्या असर पड़ता है और दूसरे देश इस पर कैसी प्रतक्रिया देते हैं।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!