बिहार सरकार के मंत्री पहुँचे सहरसा किया डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण

Share on Social Media

1000445970.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मंत्री जनक राम सहरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां रह रहे छात्रों से मुलाकात की।उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से बातचीत की और उन्हें अपने भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।मंत्री कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य पर फोकस करें और पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें। उन्होंने विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार उनके लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ उठाकर वे अपनी शिक्षा और करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!