NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित नए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश महासचिव सह ओबरा विधायक प्रतिनिधि मो० शमशाद खान उर्फ कैफ खान सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि ओबरा थाना क्षेत्र में शांति और अमन चैन के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी से सहयोग की अपेक्षा है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध फैलाने वाले असमाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी, किसी भी तरह का अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, किसी भी स्थिति में दोषियों को बख्शा नही जाएगा। इस मौके पर सरपंच मो० जावेद सिद्दीकी, भोला यादव, गिरी बाबा, इमरान, ताज, मुस्तकिम, रौशन, योगेन्द्र यादव, गोविन्द यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Gautam Kumar