संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सदर अस्पताल मे एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही 8 घंटे के बाद भी परिजन को शव के लिए एम्बुलेंस तक मुहैया नही करवाया गया। परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही व गैर जिम्मेदार का आरोप लगाया है और स्वस्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी से जाँच व कार्रवाई मांग किया है। मृतका की पहचान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सकड़ा पहाड़पुर वार्ड 01 निवासी धनेश्वर राम की 65 वर्षीय पत्नी चंद्रकला देवी के रूप मे हुई है। मृतका के परिजन रूबी कुमारी ने बताया कि बीते 3 दिन पहले सदर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया और महिला अस्पताल के इमरजेंसी मे इलाजरत थी। लेकिन शुक्रवार के अहले सुबह 4 बजे महिला की मौत हो गयी। परिजन ने आरोप लगाया कि अस्पताल मे इलाज के दौरान अनदेखी की गयी, जिस वजह से जान चली गयी है और अब शव को ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस तक नही दिया गया है। ऐसे मे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
Gautam Kumar