NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को न्यास समिति के सचिव कुमुद रंजन के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। बैठक में आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को भव्य रूप देने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी से विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी देवी मंदिर स्थित शिवालय को सजावट कर आकर्षक रूप दिया जाएगा साथ ही परीसर की साफ सफाई भी की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में सहुलियत हो। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेहतर तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाए। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह, उप सचीव स्नेह रंजन, ब्रजेश द्विवेदी, प्रमोद भगत, ओम प्रकाश कुमार, पुष्कर अग्रवाल, अमित नाग, देवी मंदिर के पुजारी आचार्य पप्पू पाठक, अकाउंटेंट ज्योति कुमार, पेंटर राजेश कुमार, राजकुमार, निलम देवी सहीत अन्य लोग मौजूद रहें।
Gautam Kumar