खतरों से खेलेगा टीवी का ‘चुलबुल पांडे’, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट भी पड़ेंगे फीके?

Share on Social Media

22_02_2025-khatron_ke_khiladi_15_shagun_pandey_23888848.jpeg

खतरों से खेलेगा टीवी का ‘चुलबुल पांडे’, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट भी पड़ेंगे फीके?

( Khatron ke Khiladi season 15):::::: टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अपने 15वें सीजन (Khatron Ke Khiladi Season 15) के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस बार भी शो के होस्ट बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होंगे जो अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को खतरनाक स्टंट करवाएंगे।

हर सीजन की तरह दर्शकों के बीच खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर भी खूब बज है। सबसे ज्यादा फैंस कंटेस्टेंट्स को लेकर उत्साहित हैं। भले ही मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन हालांकि शो के मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि टीवी के चुलबुल पांडे भी शो का हिस्सा होंगे।

इस टीवी एक्टर को किया गया अप्रोच

छोटे पर्दे पर अपने हिट शोज से धमाल मचा चुके एक टीवी एक्टर के रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के हिस्सा बनने की खबर आ रही है। बिग बॉस ताजा खबर इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, मेरा बलम थानेदार एक्टर शगुन पांडे (Shagun Pandey) 15वें सीजन में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे।

कहा जा रहा है कि शगुन पांडे को रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, एक्टर ने शो को हां बोला है या नहीं, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खैर, मेकर्स या एक्टर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

खतरों के खिलाड़ी 15 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट

शगुन पांडे के अलावा कई और स्टार्स का नाम भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए सामने आया है, जिसमें से कई कंटेस्टेंट्स तो बिग बॉस 18 का हिस्सा रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर जिन नामों की चर्चा हो रही है, देखिए उनकी लिस्ट…

ओरी

एल्विश यादव

अविनाश मिश्रा

दिग्विजय राठी

ईशा सिंह

चुम दरंग

सिद्धार्थ निगम

बेसिर अली

गुलकी जोशी

भाविका शर्मा

कहा जा रहा है कि मई में खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग शुरू हो सकती है और इसे जून या जुलाई में ऑन एयर किया जाएगा।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!