रोहित-कोहली के भविष्य पर उठे सवाल,हेड कोच को लेने होंगे कड़े फैसले,’अनिल कुंबले ने दिया खरा जवाब…

Share on Social Media

22_02_2025-rohit_gambhir_23888854.jpeg

रोहित-कोहली के भविष्य पर उठे सवाल,हेड कोच को लेने होंगे कड़े फैसले,’अनिल कुंबले ने दिया खरा जवाब…

NG TV desk Cricket team India ::::रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश पर छह विकेट की जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन सभी की नजर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म पर रही। शर्मा ने 36 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली 38 गेंदों पर 22 रन ही बना सके।

दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि हेड कोच गौतम गंभीर को आगे की ओर देखना शुरू कर देना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ‘कठोर निर्णय’ लेने चाहिए।

गंभीर के लिए टुर्नामेंट महत्वपूर्ण

कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, आप कह सकते हैं कि यह एक कोच के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, जिसे पुराने खिलाड़ियों से लेकर अन्य खिलाड़ियों तक के बदलाव के मामले में कठिन फैसले लेने होते हैं, लेकिन यह कोच का काम है कि वह कठिन फैसले ले। यह टूर्नामेंट तय कर सकता है कि सीनियर खिलाड़ी कहां जाएंगे और भारत कहां बदलाव करने पर विचार करेगा।

पूर्व हेड कोच ने कहा, किसी भी विश्व कप में, आप एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश करते हैं, जिसने कम से कम 20 या 25 मैच एक साथ खेले हों। तभी आप मैच की स्थितियों की बारीकियों को समझते हैं और यह समझते हैं कि किस पर भरोसा करना है। या फिर हम युवाओं को मौका दें कि वे छोटे प्रारूपों में टीम को आगे ले जाएं और एक मजबूत इकाई बनाएं? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब गंभीर को देना चाहिए।

ऐसा है प्रदर्शन

बता दें कि रोहित शर्मा ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपने वनडे करियर में 11,000 रनों का आंकड़ा पार किया, जबकि कोहली फिलहाल अपने वनडे करियर में 14,000 रनों के आंकड़े से 15 रन पीछे हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ियों का वनडे औसत 48 से अधिक है, जिसमें शर्मा का वनडे औसत 49.01 और कोहली का वनडे औसत 57.78 है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!