संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग मे सड़क किनारे मिले अज्ञात युवक के शव का शिनाख्त हो गया है। परिजन ने शव की पहचान के बाद हत्या का अंदेशा जताया है और पुलिस से निष्पक्ष जाँच की मांग की है।वही पुलिस मामले मे तहकीकत मे जुटी है। मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत के कचरा गांव निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है। वह इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था।सौरव गुरुवार शाम को साइकिल से घर से निकला था।अगले दिन शुक्रवार की सुबह उसका शव बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग के किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर घोघन स्थान के समीप की है।जहां अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
Gautam Kumar