महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजी शहर की मंदिरें,शिव पार्वती विवाह की तैयारी,अखंड कीर्तन से शुरू हुई पूजा अर्चना
औरंगाबाद::: बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की विवाह की तैयारी शहर के विभिन्न मंदिरों में शुरू हो गई है।सोमवार की रात्रि से ही शहर के महाकाल मंदिर, वीर कुंवर सिंह पथ स्थित शिवालय,सन कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, बुढ़ा महादेव मंदिर, नगर थाना एवं पुलिस लाइन स्थित शिवालयों की सजावट की जा रही है जो मंगलवार की देर रात तक होगी। महाशिवरात्रि पूजा को लेकर महाकाल मंदिर के साथ साथ शहर के कई मंदिरों में 24 घंटे का अखंड भी मंगलवार की सुबह से ही शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे वीर कुंवर सिंह क्लब पूजा समिति के शुभम कुमार ने बताया कि क्लब के द्वारा मंदिर के साथ साथ सड़को की भव्य सजावट की जा रही है। इसके साथ साथ विवाह मंडप भी बनाया जा रहा है। जहां भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से विवाह कार्यक्रम किए जाते है।यह आयोजन तीन दिनों तक चलती है। आयोजन को लेकर तीन दिनों तक पूरे इलाके में अध्यात्म की धारा हर एक में प्रवाहित होती है। महाशिवरात्रि को लेकर युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों में खासा उत्साह है और सभी अपने अपने तरीके से पूजा को धूमधाम से मनाने में जुट हुए हैं।
Anu Gupta