25 कार्टून प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ पुलिस ने किया बरामद, दो कारोबारी भी हुआ गिरफ्तार

Share on Social Media

सहरसा। सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई आयी सामने। जहाँ बीते मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकांत नगर वार्ड नं 40 मोहल्ले में कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा के घर छापेमारी कर 4200 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया।जिसकी मूल्य तकरीबन 12.5 लाख बतायी जा रही है।साथ ही साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया।आज सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।साइबर डीएसपी ने बताया कि सदर थाना के टीओपी 2 प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की लक्ष्मीकांत नगर वार्ड नं 40 के कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा पिता मनोज झा अपने घर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ का अवैध कारोबार करता है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर टीओपी 2 के प्रभारी सनोज वर्मा सदर थाना के खुश्बू कुमारी,गस्ती दल एवं सशस्त्र बल के साथ उनके घर पर पहुंचकर उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई।जहां उनके घर से 25 कार्टून यानी कि 4200 पीस कफ सिरफ बरामद किया गया।उन्होंने ये भी बताया की इस बरामदगी को लेकर और गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मी में एक का नाम कौशिक आनंद उर्फ कौशिक झा है जो सदर थानां क्षेत्र के लक्ष्मीकांत नगर वार्ड नं 40 का रहने वाला है।दूसरे गिरफ्तार अपराध कर्मी का नाम राहुल राज पिता हीरा चौधरी जो सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा का रहने वाला बताया जा रहा है।दोनो अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!