संवाददाता विकास कुमार
खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बकरी को बचाने के चक्कर में एक बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक पर सवार पति-पत्नी नीचे जा गिरा। बाईक के नीचे गिरने से पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बाईक चालक पति बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तो वहीं पुलिस मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।घटना महिषी थाना क्षेत्र के सरोनी गांव समीप की बताई जा रही है तो जख्मी बाइक चालक का नाम मनोज कुमार सादा और मृतक महिला का नाम मंजू देवी जो कि डेहरार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव वार्ड 7 की रहने वाली बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि मृतक महिला मंजू देवी नौला पंचायत की विकास मित्र थी और वह नवहट्टा ब्लॉक अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी कि रास्ते में बाइक के सामने अचानक बकरी चला आया।जिससे बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और नीचे जा गिरा। नीचे गिरने से विकास मित्र महिला मंजू देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गया जबकि पति मनोज कुमार सदा बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुँच जख्मी पति को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेज मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Gautam Kumar