NGTV NEWS । औरंगाबाद । पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में उमंगेश्वरी महोत्सव उमगा की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं उद्योग व पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा संयुक्त रूप से करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अभय कुशवाहा एवं राजाराम सिंह मौजूद होंगे। दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 26 फरवरी को होगा एवं समापन 27 फरवरी को होगा। कार्यक्रम साढ़े 10 बजे से 5 बजे तक चलेगा। पहले दिन दीप उद्घाटन के बाद आगत अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत गान होगा। तत्पश्चात कलाकारों की प्रस्तुति होगी। महोत्सव के दूसरे दिन 27 फरवरी को भी स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। दो दिवसीय आयोजित उमंगेश्वरी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षित का पुख्ता इंतजाम किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महोत्सव स्थल पर पुलिस प्रशासन की पुख्ता इंतजाम किया गया है। महोत्सव में आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
Anu gupta