जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो कल होगी ओपन, जानें किन फील्ड्स में किया जा सकता है बदलाव

Share on Social Media

26_02_2025-jee_main_correction_window_session_2_23891050.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेंस) सेशन 2 में आवेदन करने वाले ऐसे स्टूटेंट्स जिनसे फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती हो गई है उनके पास कल से सुधार का मौका रहेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन करेक्शन विंडो कल यानी 27 फरवरी को ओपन कर दी जाएगी जो 28 फरवरी 2025 रात्रि 11:50 बजे तक ओपन रहेगी। स्टूडेंट्स फॉर्म में करेक्शन केवल ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके कर पायेंगे।

आपको बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक पूर्ण की गई थी। सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा।

इन फील्ड्स में किया जा सकेगा संशोधन

कोर्स (पेपर)

मीडिया ऑफ क्वेश्चन पेपर

स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी

एग्जामिनेशन सिटीज (ऑप्शन के अनुसार)

एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स (क्लास 10th एवं 12th)

जेंडर

कैटेगरी

फी पेमेंट (यदि लागू हो)

जानें किन फील्ड्स में नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका

मोबाइल नंबर

ई-मेल एड्रेस

एड्रेस (परमानेंट एवं प्रेजेंट)

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स

कैंडिडेट की फोटोग्राफ

उम्मीदवार को इनमें से किसी एक फील्ड को बदलने की अनुमति दी जाएगी

कैंडिडेट का नाम या

पिता का नाम या

माता का नाम

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेंस 2025 सेशन 2 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 011- 40759000/011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप [email protected] पर ई मेल भी कर सकते

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!