गोह सीओ के साथ गाली-गलौच करना एक युवक को पड़ा महंगा, मामले में प्राथमिकी दर्ज

Share on Social Media

1000391574.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । औरंगाबाद । गोह प्रखंड के अंचल कार्यालय में शनिवार को एक युवक ने सीओ अजय कुमार सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया है। इस मामले में बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे एक युवक ने सीओ कार्यालय में घुसकर गाली- गलौज किया है। कार्यालय में शोरगुल एवं हला हंगामा के कारण सरकारी कार्य बाधित रहा। वहीं थोड़ी देर के लिए कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के प्रखंड एवं अंचल कर्मी पहुंचे और युवक को समझा बुझाकर कार्यालय से बाहर निकाला। हंगामा कर रहे युवक की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी किसान मनोज कुमार के रूप में हुई है। किसान मनोज कुमार काफी दिनों से जमीनी विवाद को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। काफी परेशान होकर युवक ने सीओ पर बरस पड़ा। गहमा गहमी देखकर अंचल कर्मियों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंचल कार्यालय से युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया। वहीं सीओ ने इस मामले में लिखित आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं सीओ ने बताया कि शनिवार को अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी आरोपित अचानक आया और धमकाते हुए गाली -गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवक धमकाने लगा। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि अंचल अधिकारी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर युवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गिरफ्तार युवक ने पेशाब करने के लिए थाना परिसर के बाहर निकाल और थाने की चारदीवारी फांदकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गोह पोखर के समीप से पुनः गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया।

दाउदनगर अनुमंडल संवाददाता गौतम कुमार की रिपोर्ट

Gautam Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!