रोहतास जिले के बिक्रमगंज सिविल कोर्ट में उपस्थित हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में कोर्ट में उपस्थित हुए ।चुनाव के दौरान लोकसभा में प्रचार के समय पाँच से अधिक गाड़ियों उनके साथ चल रही थी जिसपर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों ने उनपर आचार संहिता उलंघन करने के आरोप में राजपुर, संझौली,नासरीगंज, काराकाट में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर हाजिरी लगाई।वही उनका वकील पवन कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों का आरोप था कि पांच से अधिक गाड़िया उनके प्रचार काफिले में चल रही थी।