लूट कांड का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन

Share on Social Media

खबर सहरसा से आ रही है जहाँ
सहरसा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर लूट कांड का उद्भेदन किया है।लूट कांड में शामिल एक अभियुक्त को लूट की राशि 24250 रुपया के साथ गिरफ्तार भी कर लिया।आज सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बनगांव थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी।कि चैनपुर गांव स्थित NH RCC पुल के पास एक फायनेंस कर्मी प्रदीप कुमार पासवान जो इंसाफ स्माल फायनेंस बैंक रिफ्यूजी कॉलोनी में कार्यरत है।वह बनगांव थाना क्षेत्र के सोनपुर,सरोजा,इस्लामपुर से कलेक्शन कर शाम में करीब 6.45 मिनट में सहरसा लौट रहा था।उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा NH RCC पुल के पास हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन की गई 42610 रुपया लूट लिया गया।सूचना मिलते ही बनगांव थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू की।और फायनेंस कंपनी के कर्मी के द्वारा लिखित आवेदन भी दिया गया।आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर लिया गया।उन्होंने ये भी बताया की इस लूट कांड मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।अनुसंधान के क्रम में जब गहराई से फायनेंस कर्मी से पूछताछ की गई तो वह स्वीकार किया की वो खुद ही खड़यंत्र रचकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।और लूट की राशि 24250 रुपया भी अभियुक्त के मोटरसाइकिल से बरामद किया गया।शेष लूट की राशि अभियुक्त के द्वारा खर्च कर लेने की बात कही जा रही है।

error: Content is protected !!