वक्फ संशोधन विधेयक के सभी 14 प्रस्ताव कैबिनेट को मंजूरी, बजट सत्र के दूसरे सत्र में होगा पेश

Share on Social Media

NGTV NEWS । NEWS DESK । केन्द्रीय बजट सत्र के दूसरे सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक को सदन में पेश करने का रास्ता साफ हो गया है। केन्द्रीय कैबिनेट ने विधेयक के सभी 14 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। हालांकि इससे पहले भी 19 फरवरी को कैबिनेट ने बिल के प्रस्तावों पर अपनी सहमति दे दी थी। केन्द्रीय बजट का दूसरा सत्र 10 मार्च से फिर शुरू होने वाला है।बता दें कि विधेयक पर विचार-विमर्श करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने पिछली जनवरी में ही विधेयक पर अपनी मंजूरी दे दी थी। संयुक्त संसदीय समिति ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 14 बदलावों को मंजूरी स्वीकार कर लिया था। जबकि विपक्षी सांसदों ने विधेयक में 44 संशोधन सुझाव दिया था। विपक्ष के सभी सुझावों को खारिज कर दिया गया था। संयुकक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।संयुक्त संसदीय समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने की थी। पाल की अगुवाई वाली समिति के समक्ष कुल 66 बदलावों के प्रस्ताव रखे गये थे। इनमें 23 सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों ने और 44 विपक्षी सांसदों ने रखे थे। JPC में NDA के कुल 16 और विपक्ष के कुल 10 सांसद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!