मच सकता है सियासी घमासान बंगाल की तरह बिहार में भी…’, अब ये क्या कह गए मुकेश सहनी?
NG TV desk Mukesh Sahni महाशिवरात्रि महोत्सव पर बुधवार को सादपुर के सहनी टोल में आमसभा आयोजित की गई। इसके मुख्य अतिथि वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी थे। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी ने की। मंच संचालन पूर्व सरपंच मनोज सहनी ने किया।
हम किसी का हक नहीं मारना चाहते: मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि हम किसी का हक नहीं मारना चाहते, बल्कि समाज में निषाद को भी उचित स्थान मिले, इसकी वकालत करते हैं।
हम निषाद समाज को भी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार देना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब निषाद समाज एकजुट हो। उन्होंने सहनी समाज से कहा कि आप एक रोटी काम खाएं, परंतु अपने बच्चों को शिक्षित करें। शिक्षा ही देश की रीढ़ है।
आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो सहनी समाज का उदय निश्चित है। कार्यक्रम का आयोजन रुदल सहनी ने किया। मौके पर दुलारचंद सहनी, मनोज सहनी, मनोहर सहनी, जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी, भूपेश सहनी, अनिरुद्ध सहनी आदि ने संबोधित किया।
Anu Gupta