बगैर अनुमति प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन, जारी किए सख्त निर्देश.

Share on Social Media

NG TV desk Mahakumbh 2025महाकुंभ गंगा में नाव के जरिए बक्सर से प्रयागराज जाने के दावों पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी नाव यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने की कोशिश करने की स्थिति में नाव को जब्त करते हुए उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन की ओर से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस यात्रा के लिए नाव परिचालकों ने प्रति व्यक्ति 2500 रुपये किराया तय करने का दावा किया है। साथ ही इस यात्रा को पांच दिनों में पूरी करने का दावा किया है।बक्सर प्रशासन ने नहीं दी अनुमतिजिला प्रशासन के अनुसार, बक्सर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए नाव सेवा की अनुमति न तो बक्सर प्रशासन द्वारा दी गई है और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है।

जहाज घाट के ठेकेदार को कहा गया है कि इस प्रकार की यात्रा की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाए, ताकि किसी भी अनधिकृत यात्रा को रोका जा सके। यह जानकारी प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरभ आलोक ने दी है।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की यात्रा बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इतनी लंबी दूरी की यात्रा के लिए नावों में सुरक्षा उपायों की कमी हो सकती है। इससे यात्रियों का जीवन संकट में पड़ सकता है। जिला प्रशासन ने नाव यात्रा से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।अधिकारियों को मिले सख्त निर्देशअनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बक्सर और चौसा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को सख्त आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की यात्रा की निगरानी करें और प्रयागराज की ओर जाते दिखने वाली नावों को माइकिंग के जरिए तत्काल रोकते हुए जब्त करें। इसके साथ ही आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!