Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ेगी? पढ़िए पूरा खबर
NG TV desk Champion trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो लीग मैच बचे हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शनिवार को भिड़ेंगे, जिससे साफ होगा कि ग्रुप-बी से कौन सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगा। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच के नतीजे के बाद पता चलेगा कि कौनसी टीम टॉप पर है और उसकी भिड़ंत अंतिम-4 में किससे होगी। याद दिला दें कि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
अफगानिस्तान अभी पूरी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुआ है। अगर इंग्लैंड ने एक उदाहरण के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा और फिर प्रोटियाज टीम को 207 रन के अंदर रोक दिया तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। इस समय प्रोटियाज और अफगानिस्तान दोनों के 3-3 अंक हैं। इंग्लैंड लगातार दो मैच हारकर रेस से बाहर हुआ।
बता दें कि ग्रुप-ए की शीर्ष टीम का मुकाबला ग्रुप-बी के दूसरे नंबर से सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत होगी। ऐसे ही ग्रुप-बी की शीर्ष टीम का मुकाबला ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
इस मैच की विजेता टीम टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में शीर्ष पर है क्योंकि उसका नेट रन रेट भारत से बेहतर है। अगर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहा और भारत रविवार को हार गया तो सेमीफाइनल में मेन इन ब्ल्यू और कंगारु भिड़ते दिखेंगे।
अगर दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहा और भारत अपना आखिरी मैच हारा तो फिर सेमीफाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा अगर भारत ने अपना आखिरी लीग मैच जीता और दक्षिण अफ्रीका भी अपना आखिरी मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल में फिर रोहित शर्मा-स्टीव स्मिथ आमने-सामने होंगे।
अगर भारत ग्रुप-ए में टॉप पर रहा और दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के हाथों विशाल शिकस्त मिली तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। तब भारत और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारत के सेमीफाइनल के संभावित मुकाबले
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारत बनाम अफगानिस्तान
भारतीय टीम की कोशिश रविवार को अपना आखिरी लीग मैच जीतने की होगी ताकि विजयी लय बरकरार रख सके। वहीं न्यूजीलैंड को दुबई की पिच में खुद को ढालना होगा। दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती तो ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।
Anu Gupta