झारखंड से चलने वाली 8 फेमस ट्रेनें कैंसिल, 3 से 9 मार्च तक नहीं मिलेगी सेवा

Share on Social Media

images.jpeg

झारखंड से चलने वाली 8 फेमस ट्रेनें कैंसिल, 3 से 9 मार्च तक नहीं मिलेगी सेवा

 NG TV desk Jharkhandआद्रा मंडल में चल रहे काम के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 3 से 9 मार्च के बीच अलग-अलग तारीखों में 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि चार ट्रेनों को शाट टर्मिनेशन और शाट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगे

1.33 बजे ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर जंक्शन पहुंची। पांच मिनट ठहराव के बाद 1.38 बजे ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली के लिए गई। स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराब हुई थी जो 40 मिनट के अंदर ठीक कर लिया गया।

कई गाड़ियां पहुंची लेट से

जमालपुर स्टेशन पर शुक्रवार को कई ट्रेनें आंशिक विलंब से पहुंची। साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी 26 मिनट, कभी गुरु एक्सप्रेस 10 मिनट, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15 मिनट, दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी 10 मिनट,पटना-दुमका एक्सप्रेस दो घंटे,किऊल-मालदा इंटरसिटी 30 मिनट,हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से पहुंची

03, 07 और 09 मार्च को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर।

03 से 09 मार्च तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।

03 और 08 मार्च को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर ।

03 और 06 मार्च को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस ।

ये ट्रेनें शाट टर्मिनेशन और शाट ओरिजिनेशन कर चलेगी:

03, 04 और 08 मार्च को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर का परिचालनआद्रा स्टेशन तक होगा।

03, 05, 07 और 09 मार्च को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालनआद्रा स्टेशन तक होगा।

मुंगेर के रतनपुर में ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन खराब, रूकी ट्रेन, कई ट्रेनें लेट

कामख्या से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के इंजन में शुक्रवार को भागलपुर-किऊल रेलखंड स्थित रतनपुर स्टेशन पर गड़बड़ी आ गई। इस कारण ट्रेन खड़ी हो गई। अप मेन लाइन पर ट्रेन के खड़ी होेने से दूसरी गाड़ियों को लूप लाइन से आगे निकाला गया। इंजन में गड़बड़ी की सूचना मिलते ही जमालपुर से तकनीशियन की टीम पहुंची।

लगभग 40 मिनट के मशक्कत के बाद गड़बड़ी दूर हुई और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे देर से चल रही थी। दोपहर 12.20 बजे ट्रेन जैसे ही रतनपुर स्टेशन गुजर रही थी कि अचानक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। एक बजे इंजन में आई गड़बड़ी को दूर किया गया।

इसके अलावा अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, रांची गोड्डा एक्सप्रेस 30 मिनट, पटना मालदा 40 मिनट, राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस दो घंटे, डाउन फरक्का एक्सप्रेस 40 मिनट देर से पहुंची। वहीं अप मार्ग में जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे देर से जंक्शन पहुंची। इसी तरह डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 12 घंटे लेट पहुंची।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!