NGTV NEWS । NEWS DESK । खबर पटना से आ रही हैं कि जहां पटना उच्च न्यायालय संयोजक वॉइस ऑफ लॉयर्स, बिहार पटना के द्वारा बिहार सरकार को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो और सभी अधिवक्ताओं का सुरक्षा प्रदान किया जाए तथा पटना के एम्स,आईजीएमएस, पीएमसीएच जैसे अस्पतालों में 10 बेड अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षित रखा जाए और चिकित्सा व्यवस्था उचित ढंग से दिया जाए। उन्होंने आजादी के समय से लेकर अभी तक बहुत सारे अधिवक्ताओं के नाम भी बताया और कहा कि उन लोगों को भी सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया था और आज भी अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है बिहार सरकार से कहना है कि समुचित व्यवस्था करते हुए अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान कराया जाए।
Gautam Kumar