संवाददाता:-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । खबर सहरसा से हैं जहां सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के समदा बाजार स्थित गांधी पब्लिक स्कूल महेशपुर का 13वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे अतिथियों ने कहा कि हर माता पिता को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए. वहीं प्राचार्य रामचन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों का शारीरिक,मानसिक विकास अग्रसर हो शिक्षा के प्रति उनकी जागरुकता बढ़े और हर मंच पर खड़ा होने के लिए उन्हें हेजिटेशन दूर हो और शिक्षा के क्षेत्र में वह आगे बढ़े इसलिए यह स्थापना दिवस मनाया जाता है. वहीं स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को मिटाने के लिए नृत्य और संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मनोरंजन भी किया गया।
Gautam Kumar