कियारा, ट्विंस बच्चों को लेकर कही थी ये बात करीना कपूर की ये खूबियां बच्चों में देखना चाहती हैं

Share on Social Media

02_03_2025-kiara_advani_pregnancy_23893266.jpeg

कियारा, ट्विंस बच्चों को लेकर कही थी ये बात करीना कपूर की ये खूबियां बच्चों में देखना चाहती हैं

NG TV entertainment desk Bollywood actress बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने 28 फरवरी को फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। कपल के ऐलान करने के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां दी थीं। इसके बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें पैपराजी उन्हें प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के लिए बधाई दे रहे थे।

इस बीच सोशल मीडिया पर कियारा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्हें कैसे बच्चे चाहिए जिसके जवाब में वो कहती नजर आ रही हैं कि उनको हेल्दी बच्चे चाहिए। अब इस वीडियो को देख फैंस कई तरह के दावे कर रहे हैं।

जुड़वा बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी

रेडिट के इस वायरल हो रहे वीडियो में, फरीदून (इंटरव्यू करने वाले) ने कियारा से पूछा कि वह जुड़वा बच्चों में किस तरह के पेयरिंग पसंद करेंगी- दो लड़कियां, दो लड़के, या एक लड़का और लड़की। इस सवाल पर कियारा ने जवाब दिया, ‘मैं सिर्फ दो स्वस्थ बच्चे चाहती हूं जो भगवान मुझे गिफ्ट में दे सकें।’ करीना कपूर एक्ट्रेस के इस जवाब की चुटकी लेते हुए कहती हैं कि यह मिस यूनिवर्स के जवाब जैसा लग रहा था। कियारा फिर आगे कहती हैं कि वह एक लड़की और एक लड़का चाहती हैं।

आगे इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता है कि वह अपनी बेटी में करीना के कौन से गुण चाहेंगी, कियारा इस सवाल पर कहती हैं, “उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, और उनका औरा। उनकी सारी खूबियां। वह 10 में से 10 हैं।’ प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच ये वीडियो फिल्म गुड न्यूज का है जिसमें उन्होंने अक्षय कुमरा, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था। इस बीच, अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस करने के एक दिन बाद कियारा को मुंबई में स्पॉट किया गया था।

हाल ही में सेलिब्रेट की थी दूसरी एनिवर्सरी

हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। कियारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसकी शुरुआत ब्राइडल एंट्री और अंत जिम में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पसीने बहाने से होती है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!