संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत के बाद परिवार वालो मे कोहराम मच गया। वही पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी है। मृतक की पहचान सौरबाजार थाना के खेड़ा वार्ड 10 निवासी 35 वर्षीय बुचू सादा के रूप मे हुई है। मृतका की मामी सांझा देवी ने बताया कि मृतक दो भाइयों मे सबसे बड़ा था। लेकिन कोरोना मे लॉकडाउन के समय छोटे भाई कि आकस्मिक मौत हो गयी। बुचू के मजदूरी से पूरा परिवार का परवरिश होता था। उन्होंने बताया कि बुचू सादा दूसरे प्रदेश मे रहकर मजदूरी किया करता था और तीन माह पहले ही वो घर लौटा था। लेकिन आज उसे प्रदेश निकलना था। जिसकी तैयारी को लेकर सौरबाजार मे खरीदारी के लिए आया था। लेकिन अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल भी मौत हो गई। मृतक को 6 संतान है। जिसमे चार लड़की और दो लड़का शामिल है। ऐसे में परिवार वाले इस बात से चिंतित थे कि आखिर उसके परिवार की गाड़ी कैसे चलेगी।
Gautam Kumar