NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने विधानसभा में ओबरा प्रखंड के ग्राम पंचायत डिहरा में सामुदायिक भवन निर्माण करने का मांग किया है।विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से मुद्दा उठाते हुए कहा कि ओबरा प्रखण्ड के डिहरा पंचायत के ग्राम डिहरा में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड निर्माण नहीं होने के कारण दलित समाज के लोगों को सामाजिक त्योहार, शादी, उत्सव सहित अन्य समारोह करने में काफी कठिनाई होती है, यदि हाँ तो सरकार कबतक उक्त ग्राम के खाता सं०-86, प्लॉट सं०-1567 पर महादलित सामुदायिक भवन का निर्माण कराने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों। सरकार द्वारा दिये गए उतर में बताया गया कि ओबरा प्रखंड के ग्राम पंचायत डिहरा में सामुदायिक भवन-सह- वर्कशेड का निर्मांण हेतु खाता सं०-86, खेसरा सं०-1567 खतिहान रकवा- 0.33 डी० गैरमजरूआ मालिक, किस्म-परती कदीम की भूमि पर स्वीकृति प्रदान की गई है उक्त भूमि पर सामुदायिक भवन-सह- वर्कशेड का निर्मांण कराई जाएगी।
Gautam Kumar