अनुमंडल संवाददाता – गौतम कुमार
NGTV NEWS । औरंगाबाद । गोह प्रखंड के ग्राम पंचायत दधपी में सरस्वती पूजा के अवसर पर मंगलवार को न्यू आवासीय आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के तहत अशिक्षा बना अभिशाप’ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में अशिक्षित लोगों को कैसे शिक्षित करना है उसी पर रेखंकित कर समाज को जागरूक किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोह विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉ राम उदय कुमार, डॉ ओपी मिश्रा, आत्मा अध्यक्ष विनय पटेल, संस्थान के निदेशक नंदकिशोर द्विवेदी, ग्रामीण चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार शिक्षक इरशाद आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को अभिनंदन वंदन करते हुए कहा कि शिक्षा को व्यापार की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे एक साधन के रूप में देखा जाना चाहिए। जो व्यक्ति को ज्ञान और समझ प्रदान करता है।शिक्षा के बीना सारे सपने अधूरे रह जाते हैं। बिहार में गरीबी और महंगाई के कारण बच्चों की शिक्षा अधर में लटक जाती है। इसलिए बच्चों को संकल्प लेना होगा कि हम खाना कम खाएंगे पर स्कूल जरुर जाएंगे। वहीं मंच के संचालन कर्ता शिक्षक विकास कुमार ने नाटक पर अधारित तथ्यों को विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि नाटक शिक्षा प्रणाली की कमियों पर ध्यान आकर्षित करता है और लोगों को इस विषय पर सोचने के लिए प्रेरित करता है।नाटक में विभिन्न पात्र हैं जिनमें एक शिक्षक, एक छात्र, एक अभिभावक और एक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। नाटक की शैली व्यंग्यात्मक और आलोचनात्मक है। जो शिक्षा प्रणाली की कमियों पर प्रकाश डालती है। नाटक को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही। छात्र कलाकारों की हौसला अफजाई करने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी उत्सुकता और जिज्ञासा को मुखरित करती रही।आज के इस नाटक से आप सभी लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए। नाटक के मुख्य कलाकारों में सिवनी कुमारी,सपना कुमारी, अमृता कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी, रानी कुमारी व सिंधु कुमारी सहित सभी कलाकारों एवं छात्र छात्राओं को संस्थान के प्राचार्य गुड्डू शर्मा, शिक्षक अखिलेश भारती, राहुल कुमार, गोविंद कुमार, सुशील शर्मा , पुष्पा कुमारी, ज्योति कुमारी , पिंकी कुमारी, रौशन कुमार एवं नाटक के लेखक शिक्षक राजू कुमार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
Gautam Kumar