एडिजे तीन ने किया पदभार ग्रहण

Share on Social Media

1000498526.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के एडिजे तीन पद न्यायधीश अनिंदिता सिंह ने ग्रहण किया और कोर्ट में चल रहे वादों की जानकारी ली तत्पश्चात कोर्ट कार्य शुरू किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रथम महिला न्यायाधीश रही अनिंदिता सिंह सबजज के पद पर 12 अप्रैल 2018 में आई थी, कुछ समय के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव रही थी, 29 मार्च 2019 से 10 मई 2022 तक एडिजे पद पर रही, फिर उनका तबादला जहानाबाद हो गया था,न्यायधीश अनिंदिता सिंह के दुबारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में पदभार ग्रहण करने पर लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह,जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

Gautam Kumar

error: Content is protected !!