देव में महाशिवरात्रि पर बुढ़वा महादेव स्थान से निकलेगी शिव बारात,भव्य झाँकि अघोरीयों, भूत प्रेत संग भ्रमण करेंगे सूर्यकुंड से ऐतिहासिक रानी तालाब तक

Share on Social Media

1000432459.jpg

NGTV NEWS । औरंगाबाद । भगवान भाष्कर की नगरी देव में देव संस्कृति परिषद के तत्वाधान में समाजसेवीयों क़ो लेकर एक बैठक की गयी l जिसमें महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव बारात निकालने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया l परिषद के अध्यक्ष एवं देव सूर्य मंदिर के पूर्व सदस्य भूपेश यादव जी नें बताया की दिनांक 26 फ़रवरी क़ो बुढ़वा महादेव स्थान से भव्य झाँकि संग शिव बारात निकालकर पौराणिक सूर्यकुण्ड परिसर में दुर्गा स्थान समीप *शिव विवाह*वैदिक रीति रीवाज़ संग संपन्न कराया जायेगा l परिषद के कोषाध्यक्ष राजदेव भगत जी नें बताया की शिव विवाह के पश्चात श्रद्धांलुओं क़ो भगवान शांकरजी एवं माता पार्वती का दर्शन कराने के लिए भव्य झाँकि संग अघोरीयों, भूत बेताल, नंदी बाघ एवं घोड़ा संग सम्पूर्ण सूर्य नगरी में अवस्थित शिवालय का भ्रमण कराया जायेगा जो की राजदरबार द्वारा बनाया गया ऐतिहासिक रानी तालाब तक आकर्षण का केंद्र बना रहेगा l शिव बारात की झाँकि क़ो सफल बनाने वाले सहयोगियों क़ो देव सांस्कृति परिषद के पदाधिकारियों द्वारा देव सूर्यकुण्ड पर सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम कियें जायेंगे l परिषद के सचिव दीपक गुप्ता नें बताया की देव सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य के तीन स्वरुप हैं जो की उदयकाल में ब्रह्मजी, मध्यानकाल में शंकर जी अस्त समय में विष्णु जी के स्वरुप में विराजमान हैं l मध्यान काल की महत्ता क़ो देखते हुए दोपहर में हीं झांकी क़ो निकाला जायेगा l आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहें धर्मदेव यादव जी बताया की बुढ़वा महादेव स्थान से शिव बारात की तैयारियां प्रातः दस बज़े से एवं शिव विवाह 11:15 बज़े से की जाएगी l श्रद्धांलुओं के लिए देव संस्कृति परिषद के सदस्यों के द्वारा विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है l वैदिक पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का पर्व फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 26 फरवरी 2025, बुधवार को पड़ रही है। इसका प्रारंभ सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर होगा और इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा।पूर्व शिक्षक रामधारी सिंह एवं योग गुरु कृष्णा दुबे जी नें इस धार्मिक कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में पुर्ण सहयोग करने की सहमति जताई l आज की बैठक में शिव कुमार, उपेन्द्र यादव,देव सूर्य मंदिर के उपसचिव रामचंद्र चौरसिया, भूपेश यादव, राजदेव भगत,कुलदीप कुमार, रमेश कुमार मानिलाल जी, बली यादव एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित थे l

Gautam Kumar

error: Content is protected !!