तांत्रिक की नरबली के बाद सजा की मांग, पीड़ित परिवार से मिला संघर्ष परिषद

Share on Social Media

NGTV NEWS । औरंगाबाद । मदनपुर थाना क्षेत्र के गुलाब बिगहा में नरबली के बाद इलाके में दशहत का माहौल है, वहीं पीड़ित परिजनों तथा गांव में मातम पसरा हुआ हैं। दरअसल बीते दिनों गुलाब बिगहा निवासी 65 वर्षीय युगल यादव की अंधविश्वास में पसुली से काट कर एक तांत्रिक ने हत्या कर दी। घटना से लोगों में आक्रोश हैं। घटना की सूचना पर आज विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के सदस्यों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और यथोचित मदद का आश्वासन दी। साथ ही प्रशासन से मांग है कि तांत्रिक रामाशीष भुईयां और इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों को फांसी की सजा दी जाए। सरकार द्वारा आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रूपये दिया जाए। वे बेकसूर व्यक्ति थे। इस कांड संलिप्त लोगों की कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। निःसंतानों को तांत्रिक बच्चा होने का करता था दावा : बताया जाता हैं कि जिन लोगों को संतान नहीं होता हैं, उन्हें तांत्रिक रामाशीष भुईयां अंधविश्वास की जद में लेकर संतान उत्पन्न कराने की चुनौती पूर्ण विश्वास दिला लाखों रूपये ऐंठने का काम करता था। वह अज्ञात लोगों को पकड़ कर अनुष्ठान पूर्वक नरबलि देता था। धीरे-धीरे उसकी हरकत व तांत्रिक गतिविधियों का खुलासा होने लगा है। विदित हो कि पुरनडीह गांव निवासी सुधीर पासवान की पत्नी को बच्चा न होने पर तांत्रिक रामाशीष भुईयां ने तांत्रिक अनुष्ठान कर नरबली देने का सुझाव दिया था। इसके बाद योजना के अनुसार युगल यादव की सिर काट कर बलि दी गई और साक्ष्य को छुपाने की नियत से धड़ को होलिका में जला दिया। घटना 13 मार्च की हैं, मामले का खुलासा तब हुआ जब युगल यादव सुबह तक घर वापस नहीं लौटे और उनकी खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान परिजनों को सूचना मिली कि बंगरे गांव के होलिका में अधजला एक शव पड़ा हुआ हैं। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से मामला परत-दर-परत खुलता गया। इसमें पीड़ित परिजनों ने बंगरे गांव निवासी चौकीदार मंटू पासवान पर हत्यारोपियों को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया है जिसमें बताया कि चौकीदार के अनुसार होलिका में किसी जानकार का शव जला हैं। मामले में परिजनों ने यह भी कहा कि कांड का मुख्य आरोपी रामशीष भुईयां घटना के बाद दो दिनों तक चौकीदार के घर में था, वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क होने के कारण धौंस दिखता हैं । परिजनों ने बताया कि रामाशीष भुईयां इलाके में इस तरह के कई कांडों को अंजाम दिया हैं। इस अवसर पर विरासत बचाओ अध्यक्ष सतेंद्र यादव, कैलेश्वर यादव, यादव संतोष, संजय यादव, राधे यादव, संजीत यादव, मनोज कुमार, घटराईन पंचायत की मुखिया संजय कुमार यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!